प्रयागराज, नवम्बर 4 -- फाफामऊ। एसओजी गंगापार और फाफामऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने मलाक हरहर के पास से मंगलवार को चेकिंग के दौरान चोरी की चार मोटर साइकिलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह मोटरसाइकिलों को चुराकर कछार में छिपा देते थे और बाद में बाहर ले जाकर बेच देते थे। जेल भेजे गए आरोपियों में मलाक हरहर गांव के अभी यादव, दिलावर खान, समी यादव और ईशान शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...