गंगापार, नवम्बर 11 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमिका का शौक पूरा करने के लिए होलागढ़ क्षेत्र के दो नाबालिग युवक समेत तीन को बाइक चोरी के मामले में सोरांव पुलिस ने कलंदरपुर से अभिरक्षा में लिया है। पकड़े गए तीनों बाल अपचारियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर भूसा घर में छिपी चार चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। जबकि गैंग का सरगना फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बाल अपचारी महंगे कपड़े एवं अपनी प्रेमिका का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। सोरांव क्षेत्र से बाइक उठाकर गैंग सरगना को देते थे, वह चोरी की बाइक बेंच कर इनको पैसा देता था। पकड़े गए बाल अपचारियों की निशानदेही पर बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, सुपर...