बलिया, सितम्बर 9 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की चार बाइको के साथ दोकटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि चार सितम्बर को भुआलछपरा चट्टी से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही थी। इसी बीच चेकिंग के दौरान कृष्णा नगर तिराहा से रेवती थाना क्षेत्र के कौवलेन पांडे के टोला निवासी सुशील पासवान व आदित्य कुमार तथा परसिया निवासी सिन्टू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइकें और कट्टा-कारतूस बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि सुशील के खिलाफ रेवती और सहतवार में आबकारी एक्ट का एक-एक, सिंटू के खिलाफ बैरिया, रेवती और सहतवार में पाक्सो और आबकारी एक्ट के तीन तथा आदित्य के खिलाफ रेवती और बैरिया में आबकारी अधिन...