आगरा, नवम्बर 8 -- सदर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार बाइकों चोरी की बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस द्वारा संयुक्त चेकिंग की गई। इसमें आरोपी राजा शर्मा निवासी प्रोफोसर कालौनी मैन रोड थाना सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, चमन उर्फ नन्हें निवासी मौ. गफूर गंज थाना मारहरा जनपद एटा, नीरज निवासी भैसोरा र्ग्द को चोरी की बाइकों के साथ बारह पत्थर मैदान के सामने से गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी की 04 बाइकें, चार मोबाइल बरामद हुए हैं। कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...