बेगुसराय, अगस्त 5 -- बखरी, निज संवाददाता। गढ़पुरा बाजार स्थित रामानंद ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर बखरी के सर्राफा व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उदित नारायण स्वर्णकार, उपाध्यक्ष बलराम स्वर्णकार, सचिव प्रशांत सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की निन्दा करते हुए कहा कि जिले में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। अधिकांश चोरी अथवा छिनतई के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। बखरी में भी स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई लूटपाट अथवा चोरी की घटना का आज तक उद्भेदन अथवा आभूषण की बरामदगी करने में पुलिस नाकाम रही है। इससे व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। कहा कि जल्द से जल्द उक्त चोरी की घटना का उद्भेदन और चोरी गए आभूषणों की...