देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के नंदन बेलाबगान स्थित श्रीकांत रोड पुलिस लाइन के बगल में स्थित एक घर में चुए चोरी की घटना की जांच करने रविवार को नगर पुलिस टेक्निकल टीम के साथ पहुंची । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की । वहीं टेक्निकल टीम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जांच पड़ताल किये । लेकिन किसी कारण बस सीसीटीवी कैमरे की जांच नहीं हो पाई है। वहीं थाना प्रभारी ने अन्य पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच पड़ताल करा कर पीड़ित द्वारा थाना में दिए आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि घर में लगे ग्रिल को तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लगभग 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात को हाथ साफ कर फरार हो गये । घटना शुक्रवार की ध्मय रात करीब 12:30 बजे की है। जिक...