सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- पुपरी, एक संवाददाता। चोरी की घटना के तहकीकात को लेकर राजस्थान के जयपुर की सोराला पुलिस पुपरी पहुंची। इस दौरान स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाढ़ा व पुपरी बाजार में छापेमारी की। जयपुर पुलिस ने गाढ़ा गांव में चोरी की घटना के आरोपी मो. इरफान उर्फ उजाले के घर पर छापेमारी की। किन्तु वह घर पर नही था। इस वजह से वह पुलिस से बच निकले। इरफान उर्फ उजाले के विरुद्ध सोराला थाना में कांड संख्या 388/25 दर्ज है। उधर चोरी की घटना का आरोपी संजय राजा बुबना को हिरासत में लेकर पुपरी थाना पर पूछताछ की। बाद में उसे मुक्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...