देवरिया, जनवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में हुई चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हो रही कोतवाली पुलिस की बजाय अब एसओजी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। एसओजी ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पुलिस कुछ घटनाओं का पर्दाफाश कर देगी। शहर के न्यू कालोनी समेत कई मोहल्लों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस कुछ मामलों में केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। कोतवाली पुलिस लगातार घटनाओं के पर्दाफाश का प्रयास तो की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अब एसपी संजीव सुमन ने इन घटनाओं के पर्दाफाश को एसओजी को जिम्मेदारी दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो एसओजी ने न्यू कालोनी में हुई चोरी की घटना के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। एसओज...