पूर्णिया, मई 28 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के मधुबन गोढ़ियारी टोल में तीन दिन पहले एक व्यक्ति के घर से जेवरात एवं नकद रुपए की चोरी हो गई थी। विजय मल्लाह के द्वारा पुलिस को 25 मई को चोरी की घटना की सूचना देकर लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में 175000 रूपए के समान की चोरी की बात कही गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल भी की थी। लेकिन चोरी की घटना के तीसरा दिन बीत जाने के बाद भी थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजाराम पासवान ने बताया कि अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन आज कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...