कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के रोडवेज बस स्टेशन के पास एक स्टेशन की दुकान के बाहर से महिला का रुपये भरा थैला चोरी होने के मामले में खुलासे को लेकर एसओजी टीम को लगाया गया है। शनिवार की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दुकानदारों से पूछताछ के साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा। कोतवाली क्षेत्र के डालूपुर सुल्तानपुर निवासी कमलेश कुमारी का रुपया भरा थैला रोडवेज बस स्टेशन के पास एक स्टेशन की दुकान के बाहर से चोरी हो गया था। थैले में लगभग 25 हजार रुपये की नगदी व बैंक पासबुक के अलावा अन्य जरूरी कागजत रखे हुए थे। घटना की सूचना पर सीओ सुरेश कुमार मलिक, कोतवाल विष्णुकांत तिवारी पहुंचे थे। वहीं अब इस घटना के खुलासे को लेकर एसओजी टीम लगाई गई है। शनिवार की दोपहर एसओजी टीम प्रभारी जयप्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और आस-पास ...