आगरा, जुलाई 2 -- तहसील सदर में अधिवक्ता के चैंबर से लाखों की नकदी समेत अन्य सामान से भरे बैग की चोरी की घटना का खुलासा न होने से अधिवक्ताओं में रोष है। अधिवक्ता गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और जल्द वारदात के खुलासे की मांग करेंगे। सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों व स्टांप वेंडरों की बैठक बुधवार को बार के सभागार में हुई। इसमें 28 जून को अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के चैंबर से हुई उनके बैग चोरी की घटना को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि इस वारदात की एफआईआर थाना शाहगंज में दर्ज कराने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मांग की गई कि तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी कड़े कदम उठाए जाएं। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर शर्मा, लाल बहादुर राजपूत, राजीव उपाध्याय, मनोज कुमार, बृजेश शर्मा, जगदीश लव...