महोबा, जनवरी 7 -- महोबा, संवाददाता। कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से हुई 23 लाख 46 हजार की चोरी का पुलिस ने 48 घंटा के अंदर खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना में आरोपित मामा भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सोमवार की रात्रि को बंसल कंपनी के कार्यालय से 23 लाख 46 हजार की नगदी चोरी हो गई थी। कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र शर्मा निवासी ब्राम्हण गली महुअर थाना किरावली आगरा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित प्लंबर दयाशंकर रैकवार निवासी इटवा लवकुशनगर जिला छतरपुर मप्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने चोरी के माल के साथ आरोपित मामा भांजे को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 21 लाख 18 हजार 660 रुपये बरामद किए है। पुलिस ने मामले में अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी...