शाहजहांपुर, जून 1 -- ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चौढेरा गांव में 13 मई की रात दो घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय पुत्र जागेश्वर, जयप्रकाश पुत्र हरिहर, दोनों निवासी ग्राम सुरजीपुर, थाना वेहटा गोकुल, जनपद हरदोई, तथा घनश्याम पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम भदौना, थाना वेहटा गोकुल, जनपद हरदोई शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान का झुमका और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। इसके बाद तीनों को विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पु...