मुरादाबाद, जनवरी 21 -- पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 15 हजार 50 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बैग और सरिया का टुकड़ा बरामद किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी अभिषेक पुत्र छुन्नू ने अपनी दुकान से चोरी होने के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात के निर्देशन एवं सीओ के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए घटना का खुलासा किया और तीनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की घटना के खुलासे पर व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार परमार एवं उपनिरीक्षक रजत चौधरी को सम्मानित किया और पुलिस टीम के कार्य की सराहना की। इस दौरान...