हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- सरीला। थाना जरिया पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल, अवैध तमंचा, कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की गई है। थाना प्रभारी दिनेश पांडेय ने बताया कि 26 दिसंबर को थाना जरिया क्षेत्र के इटैलियाबाजा गांव के त्योतना माजरा निवासी लक्ष्मीनारायण ने थाने में सूचना दी थी कि रात के समय उनके घर से 80 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान रविवार को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने गोहांड पुल के नीचे हाईवे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक राजपूत निवासी इटैलिया बाजा थाना जरिया, अंशुल राजपूत उर्फ हन्नू तथा सत्यप्रकाश उ...