देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरदला कुंड मोहल्ला निवासी आलोक कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि चोरी की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के वीआईवी चौक के समीप की है। यह प्राथमिकी थाना के कास्टर टाउन कृष्णा वाटिका निवासी विकास कुमार शाह ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार वीआईपी चौक स्थित एक मॉल से एयर कंडीशनर की यूनिट को काटकर चोरी कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर एक आरोपी आलोक कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। हालांकि उसका एक साथी मौका...