बेगुसराय, फरवरी 15 -- बखरी। निज संवाददाता मुख्य बाजार क्षेत्र में खाद व्यवसायी के बंद पड़े घर में हुई चोरी की घटना को लेकर व्यवसायियों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है। केसरी पंचायत भवन सभागार में हुई बैठक में बाजार के सभी प्रकार के ट्रेडर्स शामिल हुए। व्यवसायिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि घटना के 36 घंटे बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। मुख्य बाजार से थाना हटने से चोर उचक्कों का मनोबल बढ़ा है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी व्यवसायियों द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों से की जाती रही है। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टाउन ओपी की स्थापना करने की मांग सरकार से की। व्यापार संघ के सचिव मनोज चौधरी ने कहा व्यवसायी और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सरकार और पुलिस प्रशासन का दायित्व है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अम...