बागेश्वर, जनवरी 29 -- गरुड़ बाजार में सुबह के समय सब्जी की चोरी हो रही है। जिससे सब्जी के दुकानदार खासे परेशान हैं। व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाकर अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग की है। गरुड़ बाजार में आए दिन सुबह के समय अज्ञात चोर सड़क पर रखी दुकानदारों की सब्जी को चुरा ले जा रहे हैं। बाजार में सुबह के समय अंधेरे में ही हल्द्वानी से सब्जी के ट्रक गरुड़ बाजार में पहुंच जाते हैं। दुकानदार देर में दुकान खोलते हैं। प्रत्येक सब्जी विक्रेता की दुकान के आगे सब्जी उतार दी जाती है। तब बाजार में सुबह गश्त न होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर आए दिन दुकानदारों की सब्जी चुरा ले जा रहे हैं। सब्जी विक्रेता प्रकाश चंद्र जोशी की दुकान के आगे सुबह उतारी अंडे की पेटी से चोरों ने दो कैरेट अंडे चुरा लिए। जिससे उन्हें नुकसान हो गया। आए दिन बाजार में यहीं घटन...