मऊ, अक्टूबर 31 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के भीरा बार्डर से शुक्रवार की रात करीब 1.50 बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से चोरी किए गए सामान और घटना में प्रयुक्त एक आटो भी बरामद हुआ है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल दो व्यक्ति चोरी किए गए सामान के साथ ऑटो में बैठकर कहीं बेचने जाने की फिराक में नदवासराय क्षेत्र के भीरा बॉर्डर पर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक पवन कुमार व संजय कुमार उपाध्याय, आरक्षी विम...