गढ़वा, मार्च 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास के मामला और श्रीबंशीधर नगर के कचहरी के समीप दो कंप्यूटर केंद्र में चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी का सभी समान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र के निमियाडीह गांव निवासी सरफराज अंसारी और डीघुल गांव निवासी अंकित कुमार यादव शामिल हैं। नगर ऊंटारी थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनके पाास से चोरी का दो प्रिंटर, एक इनवर्टर, बैटरी, एक लेमि...