सहारनपुर, मई 18 -- सहारनपुर चोरी जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के सक्रिय सदस्य को अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। थाना मंडी क्षेत्र के पीर वाली गली निवासी आरोपी सलमान उर्फ हडबोंग के खिलाफ जीआरपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के बाद मामले को अदालत में पेश किया गया, जहां अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-5 में लगातार सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी माना। फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने सलमान उर्फ हडबोंग को दो वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...