सुल्तानपुर, अगस्त 26 -- भदैंया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालत यह है कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर बने पंचायत भवन तक में चोरों ने धावा बोल दिया। एक नहीं, दर्जनों मामलों में मुकदमे दर्ज हुए,पर अब तक किसी का खुलासा नहीं हो सका। इससे क्षेत्रीय जनता दहशत में है और पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोशित भी। वजूपुर पंचायत भवन से इनवर्टर, बैट्री, कैमरा, कंप्यूटर, प्रिंटर, सचिव का सरकारी लैपटॉप व रजिस्टर तक चोरी हो गया। ग्राम प्रधान शाहीन बानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तो हुआ, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में है। वहीं अभियाकला पंचायत भवन से चोर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई सिस्टम, इन्वर्टर-बैटरी और दस्तावेज तक उखाड़ ले गए। यह पंचायत भवन देहात कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी प...