भभुआ, नवम्बर 19 -- भभुआ थाने की पुलिस ने गोड़हन व बेतरी गांव के लोगों को पकड़ा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरी व छिनैती मामले में छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। मोबाइल चोरी मामले में भभुआ थाना क्षेत्र के गोड़हन गांव निवासी बबुआ शर्मा के पुत्र सरोज शर्मा, कांता सिंह के पुत्र प्रवेश कुमार सिंह,हृदया सिंह के पुत्र आलोक कुमार, छिनैती व चोरी मामले में बेतरी गांव निवासी 20 वर्षीय रवि पटेल, 18 वर्षीय मगही बिंद एवं 18 वर्षीय देवलाल बिंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि गोड़हन गांव के ही प्रभु कुमार सिंह का मोबाइल चोरी हुआ था। इस मामले में भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध तीन लोगों को पकड़...