किशनगंज, दिसम्बर 4 -- पोठिया, निज संवादाता। ठंड के महीने में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पोठिया पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार को इसी को लेकर पोठिया थाना में थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में चोर अधिक सक्रिय हो जाते है, कोहरे का लाभ उठाकर चोर ज्वेलरी,मोबाइल दुकान और थोक विक्रेता के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। जिससें दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति होती है। थानाध्यक्ष श्री अमन ने पोठिया थाना क्षेत्र के दुकानदारों एवं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना थाना को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल स...