गढ़वा, अप्रैल 20 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के दो जेवर दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद से व्यापारियों में भय व असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। विदित हो कि चोरी की पहली घटना पांच मार्च की रात घटी थी। दुकानदार विकास सोनी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे। उसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मेन रोड पर अवस्थित दुकान का शटर तोड़कर लगभग 35 लाख रुपए का आभूषण चुरा लिया था। उक्त घटना का अभी उद्भेदन भी नहीं हुआ था कि पिछले 10 अप्रैल को हरिगणेश मोड़ स्थित नारायण सोनी उर्फ लल्लू सोनी की दुकान से दिन दहाड़े पांच लाख रुपए के आभूषण की चोरी हो गई। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने 11 अप्रैल को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर थाना परिसर में सांकेतिक धरना दिया था। पुल...