सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। रात में गांवों में पहुंच कर पहरा दे रहे ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने व कानून अपने हाथ में न लेने की अपील कर रही है। गुरुवार की रात गश्त पर निकली पुलिस ने पहरा देने वालों से मिल कर सतर्क व जागरुक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने व ग्रामीणों की सुरक्षा के हर संभव कदम उठा रही है। कानून को अपने हाथ में न लें यह गंभीर अपराध है। कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे मारे पीटे नहीं तत्काल नजदीकी थानों पर सूचना दें। पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...