गढ़वा, जनवरी 11 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में तीन स्थानों पर अलग अलग हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर इंस्पेटक्टर बृज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल, किराना दुकान और सीमेंट दुकान में हुई चोरी हुई थी। चोरी की घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर की रात उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव के लैब रुम में, 30 दिसंबर की रात किराना दुकान गायत्री जनरल स्टोर बरडीहा रोड के चंद्री स्थित द...