बाराबंकी, फरवरी 15 -- देवा शरीफ। मितई पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चार दुकानों में हुई चोरी को 24 घंटे बीत गए, लेकिन अभी तक मितई पुलिस माल बरामद करना तो दूर चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। ग्रामीण चोरों के आतंक से परेशान हंै। देवा कोतवाली मितई पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित वर्मा किराना स्टोर मार्केट में 12 व 13 फरवरी की रात चोरों ने दुकानों के शटर नकली चाबी से ताला खोलकर चार दुकानों में लाखों रुपए का सामान और नगदी चोरी करने की घटना को अंजमा दिया था। इसी तरह दुकान मलिक गुड्डू यादव निवासी गोहाना की दुकान का ताला खोलकर कर गले में रखें 15 हजार रुपये और सामान चोरी किया गया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है सभी दुकानों के ताले नकली चाबियों से खोले गए हैं। अभी तक पुलिस चोरियों की घटना का खुलासा नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...