लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह क़ी गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं। एक के बाद एक बाइकों चोरी की घटना बढ़ती जा रही हैं। बाइक चोरी क़ी घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि थाना बंडा जिला शाहजहांपुर के थाना बंडा के ग्राम कल्याणपुर निवासी आदित्य कुमार सीएचसी में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उसकी बाइक 10अप्रैल को चोरी हो गई। सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक उनकी बाइक लेकर जाते हुए नजर आए थे। आदित्य कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कराया था। दूसरे मामले में बुधेली नानकार निवासी व्यापारी राम कैलाश की राम प्रकाश वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान हैं। 24 अप्रैल को रोज की तरह उन्होने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी कर दुकान का काम निपटाने लगे। इस बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों...