चंदौली, जून 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सकलडीहा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली। अधिकारी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही। इस दौरान एसपी ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही चेताया कि चोरी, नकबजनी सहित अन्य घटनाओं के खुलासे में तेजी लाएं। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की लगातार निगरानी, चोरी और नकबजनी जैसे अपराधों का अनावरण तथा थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश दिया। लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्...