कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी पुलिस ने गुरुवार की सुबह चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करारी थाना क्षेत्र के शेषा निवासी अभिषेक कुमार ने गांव के ही चौराहे पर खाद्यान्न की दुकान खोल रखी है। मंगलवार की रात सेंध काटकर भीतर घुसे चोर उसकी दुकान से आठ बोरी गेहूं व अन्य सामान उठा ले गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। हालांकि, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाई थी। मामले में दुकानदार की तहरीर पर इलाके के ही मंगौरा गांव निवासी ननकू पुत्र ठाकुर सरोज व ऊदल पुत्र संतोष कुमार तथा दो अज्ञात पर केस दर्ज किया था। नामजद आरोपियों को गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीन-तीन बोरी गेहूं दोनों ने ले लिया था। दो बोरी साथियों को दे दिया था। इंस...