गढ़वा, अगस्त 25 -- डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बेलवाटिकर, रारो, झोतर, लवाहीकला और पचौर गांव में कुछ माह पूर्व हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। सभी ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों में धुरकी थानांतर्गत घघरी गांव निवासी आशीष जायसवाल और बीरबल गांव निवासी हसनैन अंसारी व मुकेश चंद्रवंशी शामिल हैं। उनके पास से दो लैपटॉप, एक स्मार्टफोन, मब्लू वायर कलर तार, सफेद रंग का दो पहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े हसनैन अंसारी पर चोरी-डकैती की घटनाओं में संलिप्तता पहले से रही है। उसके खिलाफ यूपी के विंढमगंज थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने...