गिरडीह, जनवरी 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चोरी की गाड़ी रखने, खरीद बिक्री करने एवं नम्बर प्लेट बदलकर चलाने के मामले में नगर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। इस संबंध में नगर थाना में सअनि प्रमोद प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शहर के नेताजी चौक के पास शुक्रवार को पुलिस को यह सफलता मिली है। दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे। यह देख पुलिस बल ने बाइक समेत दोनों सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को पहले बरगलाने का प्रयास किया परंतु बाद में वाहन के कागजात मांगने पर बताया कि बाइक उन लोगों ने 15 हजार रूपये में खरीदी है। ऐसे पकड़ाए सभी : पूछताछ में पकड़े ग...