कोडरमा, जुलाई 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के ग्राम सिहास के पास शनिवार को ग्रामीणों ने एक लावारिस मोटरसाइकिल देखी, जो तीन दिन पूर्व चोरी हुई थी। देखते ही देखते मोटरसाइकिल की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान ग्राम मनोरथडीह निवासी राहुल कुमार वहां पहुंचे और मोटरसाइकिल की पहचान अपने वाहन के रूप में की। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सतगावां थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले गई। गौरतलब है कि राहुल कुमार, पिता वाल्मीकि प्रसाद यादव, ने 9 जुलाई को सतगावां थाने में उच्च विद्यालय बासोडीह के पास से अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...