देवरिया, दिसम्बर 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की कार से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे तीन तस्करों को खामपार पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के क्रम में खामपार पुलिस बुधवार की सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नवादा मोड़ के पास से एक कार को रोका गया। जांच में कार में 23 पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान कार चोरी की निकली और उसका नंबर प्लेट भी फर्जी मिला। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों की पहचान बिहार प्रांत के सीवान जिले के असाव थाना क्षेत्र के मानपुर पटेजी निवासी शिबू मिश्र पुत्र रविन्द्र...