पूर्णिया, जुलाई 15 -- बायसी, एक संवाददाता। दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मद्य निदेश विभाग दालकोला चेक पोस्ट प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक कार से 38 पैकेट गांजा बरामद किया गया है जिसका कुल वजन 66.365 किलोग्राम है। मौके से कार पर सवार दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार में जमील अमहद पिता मो. रेहानुद्दीन अंसारी निवासी बलिहार थाना सिमरी एवं अजित ततवा पिता अक्षय लाल ततवा निवासी धनावा मझवारी थाना सिमरी जिला बक्सर है। दोनों गांजा तस्कर असम से गांजा की खेप लेकर बक्सर जा रहे थे। नंबर की जांच करने पर कार नंबर एवं चेचिस नम्बर अलग-अलग मिला जिससे कार चोरी का प्रतीत होता है। जांच के दौरान मद्य निषेध विभाग के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

हिंदी हि...