सहरसा, अगस्त 1 -- महिषी, एक संवाददाता। जलई ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भेलाही दुर्गा मंदिर के पास से एक चोरी की कार के साथ दो संदिग्ध युवको को गिरफ्तार कर लिया। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि इस मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी को सूचना मिली थी कि भेलाही दुर्गा मंदिर के समीप एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमे दो व्यक्ति सवार है। सूचना मिलते ही ममता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बीआर 01 डीएफ 5301 नंबर की हुंडई कार को बरामद किया। पुलिस का मानना है कि यह चोरी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसकी जांच गहराई से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...