नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने फर्जी कागजों पर चोरी के वाहन ऑनलाइन बचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर चोरी की आठ कार भी बरामद की हैं। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर ऑनलाइन बेच रहे हैं। टीम ने 21 अप्रैल को साहिबाबाद इलाके से राकेश पटेल को दबोचा है। इसके बाद आरोपी राकेश की निशानदेही पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से चोरी किए गए सात वाहन बरामद किए हैं। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरोह पुरानी कारों की खरीद फरोख्त से जुड़े ऑनलाइन पोर्टल का सहारा लेता है। चोरी की गई कार के रंग और मॉडल के अनुरुप ऑनलाइन पोर्टल पर कार ढूंढ़ते थे। इसके बाद ...