मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली और पूरबसराय थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका शातिर चोर विशाल कुमार को पूरबसराय थानान्तर्गत रिफ्यूजी कालोनी स्थित किराया के घर से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि चोर की गिरफ्तारी में पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने सक्रिय सहयोग किया। उन्होंने बताया कि 17 मई को शादीपुर निवासी पवन कुमार के घर चोरी मामले में विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गैंग लीडर शादीपुर निवासी संतोष कुमार सहित तीन चोर को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार विशाल कुमार को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 जबकि पूरबसराय थाना क्षेत्र में चोरी की ...