हाजीपुर, जून 27 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। जंदाहा बाजार स्थित शिव मंदिर के पास से एक बाइक की चोरी कर रहे तीन बाइक चोरों को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि एक बाइक चोर बाइक लेकर तेजी से भाग निकला। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जंदाहा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर के समीप छुपा कर रखे गए चोरी गई बाइक बरामद कर ली है। जबकि बाइक लेकर भागने वाला बाइक चोर फरार हो गया है। लोगों द्वारा पकड़ पुलिस के हवाले किए गए तीन बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस मामले में तीसीऔता थाना के सस्तौल निवासी सूरज कुमार ने जंदाहा थाना के अरनिया स्थित अपने नानी के घर रह रहे महुआ थाना के हरपुर गंगाराम निवासी कुणाल कुमार उर्फ चंदन, जंदाहा थाना के अरनिया निवासी चंद्रकांत कुमार उर्फ मिठू, जंदाहा नगर पंचायत के ...