चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मानसरोवर जीटीआर ब्रिज के समीप बीते गुरुवार की रात पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की इंवर्टर और बैटरी के साथ पकड़ा। आरोपी बीते दिनों गोबरियां गांव में हुई चोरी की घटना में शामिल था। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। शहर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की रात सूचना मिली कि एक शातिर चोर अलीनगर के तरफ जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार जवानों के साथ पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिये। आरोपी के पास से चोरी की बैटरी और एक इंवर्टर बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी आजमगढ़ जिले के लालामऊ निवासी इरफान अंसारी आजकल वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर पांडेय महल मोहल्ले में रहता है। यह अपने साथी के साथ मिलकर बीते दिनों ...