गोपालगंज, अप्रैल 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बाइक से शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के वलिवन रायमल गांव निवासी वीरेश यादव के रूप में हुई। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को 22 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। जब उसकी बाइक की जांच कराई गई, तो वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई। एसपी के निर्देश पर कुचायकोट और विश्वंभरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की निशानदेही पर भंगहा भगवानपुर में छापेमारी की। इस दौरान वहां छुपाकर रखी गई चोरी की कुल आठ बाइक बरामद की गईं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...