रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- आईडीपीएल, श्यामपुर और रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने आठ चोरियों का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक हलवाई को गिरफ्तार किया है। मूलरूप से मध्यप्रदेश निवासी आरोपी करीब 19 साल से ऋषिकेश के बनखंडी में किराये के मकान में अकेला रह रहा था। पुलिस का दावा है कि आरोपी से बरामद आभूषणों की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। शुक्रवार को कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने ऋषिकेश कोतवाली में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को महेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम असेना, ऋषिकेश ने बंद घर में चोरी की शिकायत दी थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक निवासी कदुवा, छत्रपुर, मध्यप्रदेश हाल निवासी बन...