मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चोरी की अष्टधातु मूर्ति मामले में मुख्य आरोपित व उसके पिता ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर किए मुख्य आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में अहरौरा के एक व्यक्ति का नाम बताया है। पुलिस अब छठवें आरोपित की तलाश में जुट गई है। चुनार पुलिस ने 20 दिन पूर्व दक्षिण भारत के किसी मंदिर से चोरी वेणु गोपाल जी की अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपित फरार चल रहा था। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बरगवां खरहटिया के पास से बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा था। युवकों के पास अष्टधातु की मूर्ति (वेणू गोपाल जी की मूर्ति) बरामद हुई थी। मूर्ति का वजन लगभग 15 किग्रा था। जो लगभग चार सौ वर्ष पुरानी मूर्ति थी। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए थी। पुल...