संभल, जुलाई 26 -- गुरुवार रात शहर के कई मोहल्लों में चोरों की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी। प्रेम नगर, विकास नगर और अशोक नगर में अफवाहों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और लाठी-डंडे लेकर गश्त करते रहे। मोहल्ला अशोक नगर में तो रात करीब दो बजे फायरिंग की आवाज सुनाई देने का दावा किया गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने प्रेम नगर और विकास नगर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, वहीं थाना बनियाठेर पुलिस ने अशोक नगर में गश्त की और लोगों को शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया या आपसी चर्चाओं से फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना दें। ...