शामली, मई 23 -- बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर निर्माणाधीन होटल से लोहे के गाटर व लोहे क़ी प्लेट तथा एक झुरमट को दो दिन पूर्व अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। बाबरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरो को चोरी किये हुए सामान व चोरी मे प्रयोग की गई गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। बुधवार को नवाजिश पुत्र अल्लाह रखा निवासी बुटराडा द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देकर बताया था कि वह बुटराडा बस स्टेण्ड के पास पानीपत खटीमा मार्ग पर होटल का निर्माण कार्य करा रहा हैं, मंगलवार क़ी रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा उक्त निर्माणाधीन होटल से 15 लोहे के गाटर, 4 प्लेट लोहे क़ी, व 1 दुरमठ चोरी किया गया हैं। प्राप्त तहरीर पर बाबरी पुलिस द्वारा मुकदमा क़ायम करते हुए चोरो क़ी छानबीन शुरू कर दीं गई। गुरुवार को बाबरी पुलिस पी के मार्ग पर चैकिंग क...