कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर दक्षिण। गुजैनी पुलिस ने बुधवार रात एक वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पूर्व में चुराए गए एक वाहन को बेचे जाने के बाद साथी को मिले रुपये लेने जा रहा था। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को गुजैनी थाने में वाहन चोरी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। फुटेज में दो लोग कार ले जाते दिखे थे। बुधवार रात एक चोर पिपौरी गांव के कैंधा पुल पर अपने साथी का इंतजार कर रहा है। घेरेबंदी में चोर ने पुलिस को देख फायर कर दिया। जवाबी फायर में दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम हरदोई के कछौना दीन नगर गांव निवासी सौरभ राठौर बताया। आरोपित चार पहिया वाहनों को चोरी कर सीधे नेपाल ले जाते हैं और वहां के एक गिरोह को बेच देते हैं। तात्याटोपे नगर से उसने पनकी निवासी साथी मंगल के साथ मिल...