मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। बेकापुर से चोरी किए गए दो लोहे के पाइप के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 15 फीट और 12 फीट के लोहे के पाइप चोरी कर करीब चार बजे उन्हें बेचने के लिए शिवाजी चौक के समीप ट्रांसपोर्ट गली स्थित कबाड़ दुकान पर लाया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शादीपुर निवासी पीयूष कुमार पिता प्रमोद पोद्दार और बेकापुर निवासी कबाड़ दुकानदार राजेश कुमार पिता स्व. महेश साह को गिरफ्तार किया। एसआई रतन कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...