हापुड़, जून 22 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला दिल्ली गेट स्थित एक मकान से एक व्यक्ति ने टिल्लू पंप चोरी कर लिया था। टिल्लू पंप स्वामी ने आरोपी को टिल्लू पंप के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देहली गेट निवासी फिरोज ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 19 जून की दोपहर को उसके घर में लगा टिल्लू पंप चोरी हो गया था। 20 जून को वह बुलंदशहर रोड पर जा रहा था। उसने देखा कि पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा निवासी सलमान उसके घर से चोरी हुआ टिल्लू पंप लेकर जा रहा थी। पीड़ित ने अपने साथी मोईन की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने बताया कि चार जून को भी उनके घर से टिल्लू पंप चोरी हो गया था। उस पंप को भी आरोपी सलमान ने चोरी किया था, जिसकी सीसीटीवी फु...