मुंगेर, फरवरी 23 -- मुंगेर। हेमजापुर थानान्तर्गत शिवकुंड में शनिवार की सुबह दो पक्ष के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में 32 वर्षीय विक्की कुमार और दूसरे पक्ष से कृष्णानन्द साह का पुत्र बंटी और उसके दुकान का स्टाफ अमित है। जानकारी के अनुसार कृष्णानंद साह और विक्की कुमार दोनों ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं। पांच माह पूर्व दोनों चोरी का सोना खरीदने के आरोप में जेल गए थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव रहता था कि सोना चोरी मामले में फंसाया है। इसी बात पर शनिवार की सुबह दोनों पक्ष भिड़ गए। ईंट-डंडे से तीनों का सिर फट गया। तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हेमजापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना है, आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...